
ससुर और दामाद को अज्ञात वाहन ने रौंदा, ससुर की मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम
अलीगढ़ – थाना इगलास क्षेत्र के गांव हरौथा निवासी लेखराज सिंह (60 वर्षीय) पुत्र ठकुरी सिंह कुशवाह अपने दामाद देवेंद्र निवासी नवल के साथ शादी समारोह में लहरा हाथरस निवासी नत्थू सिंह के यहां गए थे रिश्तेदारी में वहां से दोनों अपने घर बाइक द्वारा वापस आ रहे थे जैसे ही वह कारस बेलोट पुलिया पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया, घटना में लेखराज की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई, जबकि दामाद मामूली रूप से चोटिल हो गया। पीछे से आ रहे गांव के प्रेमपाल सिंह ने घटना देख परिवारीजनों को सूचना दे दी । जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के बेटे शिशुपाल सिंह ने देते हुए बताया कि मेरे पिता मेरे बहनोई के साथ शादी समारोह से वापस लौट रहे थे रास्ते में अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। मृतक अपने पीछे तीन बेटे दो बेटी व पत्नी को रोते बिलखते हुए छोड़ गए है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।