
अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार एडीए की कार्यवाही – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए का अभियान जारी रहा। टीम ने थाना बन्नादेवी क्षेत्र में आधा दर्ज बहुमंजिला इमारतों को सील किया। एडीए वीसी गौरांग राठी के निर्देश व प्रभारी सचिव अर्जुन सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माण को सील करने की कार्यवाही की। जेई गंगेश सिंह ने बताया कि टीम ने असद खान द्वारा नई बस्ती में 400 वर्ग गज क्षेत्र में भूतल व दो मंजिल का व्यवसायिक व आवासीय निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विरुद्घ कराया था। इस निर्माण को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने नीरज अग्रवाल द्वारा भूखंड संख्या-74 व 75 में शारदा इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स में स्थित 1300 वर्ग गज भूखंड में स्वीकृत मानचित्र से अलग कर किए जा रहे बेसमेंट, भूतल व दो मंजिल के औद्योगिक निर्माण को सील किया। अंकित अग्रवाल द्वारा मारुति सुजुकी शोरूम के सामने जीटी रोड पर 225 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्र से अलग किए जा रहे बेसमेंट, भूतल व दो तल के व्यवसायिक एवं आवासीय निर्माण को भी सील कर दिया। इसके बाद आनंद कुमार द्वारा मानसी हास्पिटल के सामने खैर रोड पर 400 वर्ग गज क्षेत्र में भूतल पर अग्रभाग में किए जा रहे दो दुकानों के व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया। अजय कुमार द्वारा सूत मील चौराहे जीटी रोड पर 25 गुणा 50 फुट में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल पर किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण को सील किया गया। पलाश अग्रवाल द्वारा ऐलमपुर निकट हैप्पी होम जीटी रोड पर 500 वर्ग गज क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल पर किए गए गोदाम, औद्योगिक निर्माण को सील किया गया।