
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में वांछित तथा वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 01 वाँछित अभियुक्त मु0अ0स0 343/2021 धारा 366, 376z 506 भादवि को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 03.12.2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा वांछित/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक वाँछित अभियुक्त संबंधित मु0अ0स0 343/2021 धारा 366, 376, 506 भादवि के अभियुक्त मुकेश उर्फ भुला उर्फ मूलचन्द पुत्र धर्मजीत निवासी कुरगवाँ थाना बरहन जनपद आगरा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- मुकेश उर्फ भुला उर्फ मूलचन्द पुत्र धर्मजीत निवासी कुरगवाँ थाना बरहन जनपद आगरा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 श्री विष्णु कुमार
- का0 मोहित