सिर्फ मार्च से जून तक चलेंगे ईंट भट्ठे, एनजीटी ने दिए जांच के आदेश – रिपोर्ट शुभम शर्मा

सिर्फ मार्च से जून तक चलेंगे ईंट भट्ठे, एनजीटी ने दिए जांच के आदेश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर अब अलीगढ़ में भी ईंट भट्टों के संचालन पर सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों को पूरा करने वाले ईंट भट्ठे मार्च से जून तक संचालित होंगे। गंगीरी व कौडियागंज के 50 ईंट भट्ठों जांच के आदेश एनजीटी ने जारी किया है। सीपीबी, जिला मजिस्ट्रेट व स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गंगीरी के ईंट भट्टों की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।एनजीटी ने शिकायतकर्ता झम्मनलाल गौतम द्वारा दाखिल की गई रिट पर सुनवाई करते हुए वायु प्रदूषण को लेकर कड़े आदेश जारी किए हैं। एनजीटी ने स्पष्ट किया है कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले व पुरानी तकनीक से संचालित होने वाले ईंट भट्ठे नहीं चलेंगे। वैध ईंधन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी, जिगजैग तकनीक अपनाने वाले ईंट भट्ठे मार्च 2022 से जून 2022 तक संचालित होंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास आदेश आ चुका है। इसका अध्ययन चल रहा है। एनजीटी ने यह भी कहा है कि पीएनजी व सीएनजी से ईंट भट्ठों का संचालन किया जाए। संचालकों ने जनवरी से भट्ठे चलाने की रणनीति बनाई थी। अलीगढ़ में 220 भट्ठों को पहले ही बंदी का आदेश जारी हो चुका है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks