
एटा ~ थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पांच दिन पूर्व हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, दो शातिर बदमाश लूटी गई व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन तथा अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात एटा पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को लूटे गये माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना का विवरण -* दिनांक 26.11.2021 को वादी श्री अमित कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम नगला सीताराम थाना निधौली कला एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर इस आशय की सूचना दी गई कि वादी का डीएम सिक्योरिटी सर्विस का ऑफिस नगला केवल निधौली रोड अम्बेडकर पार्क के सामने है। दिनांक 25.11.2021 की शाम वादी अपना ऑफिस बंद करके अपने घर जा रहा था कि रास्ते में धानमील निधौली रोड़ के पास पीछे से आ रही एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्यिं ने वादी के बराबर में मोटरसाइकिल लगाकर तमंचा दिखाकर वादी से उसकी मोटरसाइकिल यूपी 82 एई 2094, एक मोवाइल तथा पर्स जिसमें 7320 रूपये थे छीन लिया और वापस एटा की तरफ भाग गये। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 403/21 धारा 392 भादवि बनाम तीन अज्ञात बदमाश पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी का विवरण-* दिनांक 01.12.2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शहीद पार्क ओवर ब्रिज के पास से समय करीब 14.30 बजे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से एक अपाचे मोटर साइकिल यूपी 82 वाई 3564, एक अवैध तमंचा व छः जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गये हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा दिनांक 25.11.2021 को निधौली रोड़ पर एक व्यक्ति के साथ हुई मोटर साइकिल लूट की घटना का इकबाल किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर ग्राम असरोली जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में छुपाकर रखी लूटी गई मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया है, लूटे गए पर्स में रखे रुपयों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि रुपयों को उन्होंने बराबर बराबर आपस में बॉट लिया था, जो शौकमौज में खर्च हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
- नारायण मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी कसैटी थाना कोतवाली देहात एटा
- मनीष वर्मा पुत्र सुरेश कुमार निवासी उदयगंज थाना हुसैनगंज लखनऊ आपराधिक इतिहास अभियुक्त नारायण मिश्रा –
- मुअसं- 387/18 धारा 307/504/506 आईपीसी थाना कोतवाली नगर एटा
- मुअसं- 409/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअसं- 403/2021 धारा 392, 411 आईपीसी थाना कोतवाली देहात एटा आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष वर्मा-
- मुअसं- 410/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअसं- 403/2021 धारा 392, 411 आईपीसी थाना कोतवाली देहात एटा बरामदगी –
- एक मोटरसाइकिल अपाचे सं- यूपी 82 वाई 6534 (लूट में प्रयुक्त)
- एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस सं- यूपी 82 एई 2094 (लूटी गयी)
- एक मोबाइल (लूटा गया)
- एक अवैध तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर।