कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मिलेगी अनुग्रह सहायता

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद एटा में कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को रूपये 50 हजार मात्र प्रति मृतक अनुग्रह सहायता दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
एडीएम ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद एटा के निवासी जिनकी मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हुई है। उनके परिजन सहायता धनराशि रूपये 50 हजार मात्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों सहित निर्धारित प्रारूप पर अविलम्ब सी0आर0ए0 कार्यालय कलक्ट्रेट एटा में जमा कराना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र सीआरए कार्यालय कलक्ट्रेट में उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कन्ट्रोलरूम नम्बर 05742234327 पर सम्पर्क करें।