
एटा- थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, राजा का रामपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी राजू पुत्र गेंदालाल निवासी लालपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा केस नंबर 9046/18 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 142/12 धारा 323, 325, 504 आईपीसी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1- राजू पुत्र गेंदालाल निवासी लालपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- उ.नि. श्री बिहारी लाल
- हो.गा. हेमराज