
बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने रौंदा पत्नी की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना जवा क्षेत्र के गांव नगला मीरपुर निवासी अंचला(45 वर्षीय) पत्नी कुवंरपाल बुधवार को पति के साथ बाइक पर बैठकर अतरौली क्षेत्र से किसी की रिश्तेदारी में से वापस घर के लिए आ रही थी, इसी दौरान हरदुआगंज क्षेत्र के हेरिटेज स्कूल के सामने ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। घटना होते ही आसपास के स्थानीय राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने अंचला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति का उपचार जारी है। सूचना पर कुंवरपाल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।