बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत, 15 दिन बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है। अगर आपने अभी तक पुराना बकाया बिल नहीं जमा किया है तो आपको एक मौका और मिलेगा। इस मौके का लाभ उठाएं और बकाया बिल जमा कर दें ताकि कार्रवाई की जद में आने से बच सकें। क्योंकि बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी विद्युत उपखंड के अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) डेढ़ माह पहले शुरू की गई थी। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। हालांकि कोई भी डिवीजन 50 फीसद भी लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका है। ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति बेहद खराब रही। लक्ष्य पूरा न होने पर योजना को 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। यानी अब योजना 15 दिसंबर तक चलेगी