ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव : प्रेमी-युगल ने की आत्महत्या।
प्रेमी -प्रेमिका के शव आम के बाग में फंदे से लटकते मिले।
दोनों के शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मचा।

जाति के बंधन के चलते परिजन शादी का कर रहे थे विरोध ।
घटना की सूचना पर अजगैन पुलिस पहुँची।
कानपुर की युवती को 3 दिन पहले भगाकर लाया था प्रेमी।
कानपुर में युवती के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीगंज की घटना।