
ग्रामीणों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गौंडा क्षेत्र के गांव मानगढ़ी निवासी 70 वर्षीय किसान बोहरन सिंह सोमवार की सुबह कस्बा में खाद व अन्य घरेलू सामान लेने आए थे। खाद न मिलने पर पैदल ही लौटकर घर जा रहे थे। करीब सवा नौ बजे श्याम नगरिया के पास किसी ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने मेडिकल भेजा था जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बेटे पूरन ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। 24 घंटे बाद भी घटना के संबंध में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने अलीगढ़ मार्ग पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसओ हरिभान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन द्वारा जल्द घटना का अनावरण करने की मांग रखी। एसओ के तीन दिन में घटना का पर्दाफाश किए जाने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया।