
संविदा कर्मचारियों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवारत संविदा कर्मचारी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आपतकालीन सेवाओं में पूर्व की तरह सहयोग देते रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे, मांगे पूरी न होने पर यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी डा. गौरव शाक्य ने बताया कि शासन हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है। इसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। संविदा कर्मचारियों की मांग में समान वेतन समान कार्य, नियमित पदों पर वरीयता, संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, मृतक आश्रित नौकरियों में मिलने वाले लाभ भी दिया जाए, कोरोना के समय संविदा कमर्चारियों की मौत हुई उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये दिए जाएं।