
महिला की संदिग्ध हालत में मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव असरोई निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।हाथरस के थाना मुरसान के गांव गिजरौला निवासी प्रियंका (30) की शादी वर्ष 2008 में असरोई निवासी सुनोज कुमार के साथ हुई थी। दपंती के दो बेटे एक 10 व दूसरा 8 वर्ष हैं। सोमवार को करीब सुबह 11 बजे प्रियंका की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। मायके वाले भी सूचना पर पहुंच गए। मायके वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे एसआइ सचिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल का कहना है कि मौत को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है, मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।