Lalitpur-
किसान ने कलेक्ट्रेट में फांसी लगाने की कोशिश

किसान ने कलेक्ट्रेट में फांसी लगाने की कोशिश की, पास में मौजूद लोगों ने किसान की बचाई जान, शिकायत पर सुनवाई न होने से नाराज था किसान, गांव के दबंगों पर जमीन कब्जाने का आरोप, डीएम समेत एसडीएम,पुलिस मौके पर पहुंची, पाली क्षेत्र के बछलापुर गांव निवासी है किसान।