मतदाता होना लोकतंत्र की सार्थकता – रघुनंदन
युवाओं को दिलाई गई शपथ

एटा 29 नवंबर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने हेतु संचालित स्वीप अभियान के तहत ग्राम अलहदादपुर में युवाओं को मतदाता बनाए जाने के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें मतदाता बनाए जाने हेतु शपथ दिलाई गई और संकल्प दिलाया गया कि वे अपने गांव में ऐसे युवा जो पात्र हैं उन्हें मतदाता बनवाने की में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं चुनाव आयोग की ओर से संचालित स्वीट अभियान के ब्रांड मिस्टर डॉ.प्रदीप रघुनंदन ने युवाओं को मतदाता बनाए जाने की शपथ दिलाई।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर संचालित स्वीट अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ.प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती इसी में है कि प्रत्येक का पात्र व्यक्ति मतदाता बने क्योंकि मतदाता बनकर ही वह लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकता है और अपनी इच्छा का जनप्रतिनिधि चुन सकता है l युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है ,यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम हर उस व्यक्ति को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें जो पात्र हैं और जो मतदाता बनने से छूट गया है।
समाजसेवी सुशील द्विवेदी ने कहा कि अगर आप बदलाव चाहते हैं तो आपको मतदाता बनना ही पड़ेगा क्योंकि लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता करने के लिए आपको मतदाता होना जरूरी है और जब आप मतदाता होंगे तभी आप अपने मत के जरिए एक ऐसी सरकार चुन सकते हैं जो आपके बेहतरी के लिए काम करें l
अरुण मिश्रा एवं उदयवीर सिंह ने कहा कि यह सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें सभी को गांव-गांव अलग कर जला के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मतदाता बनने की पहल करनी चाहिए।
इस अवसर पर सुबोध शर्मा राकेश मिश्रा रामबाबू तिवारी मोहम्मद हारुन राजेश सिंह लोकपाल सिंह वैभव मिश्रा लोकेंद्र शर्मा महेश चंद्र शाक्य रामनिवास यादव पुनीत यादव मोहम्मद मियां राम दुलारे