मारहरा कस्बा में एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें हाफिज नाजिम ने एजुकेशन पर प्रकाश डाला ।
एटा।मारहरा कस्बा स्थित मोहल्ला शीशग्रान मे एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें में एजुकेशन के बारे में बताया गया जिसमें हाफिज नाजिम ने बरकाती एजुकेशन पर काफी प्रकाश डाला। वही अलीगढ़ अल बरकात से आए मौलाना असीम रजा ने बताया की हम सभी को एजुकेशन हासिल करना चाहिए और अपने बच्चों को एजुकेशन से जोड़ें और बताया कि अल बरकात में कक्षा 10 कक्षा 12 के बाद इ एम टी और जी डी ए का कोर्स कराया जा रहा है इस मौके पर हाफिज यासीन, हाफिज चांद ,हाफिज वकील, हाफिज रिजवान ,हाफिज जावेद, हाफिज परवेज ,हाफिज बासिप, हाफिज गुलाम मोहिउद्दीन, रहे।