संदिग्ध युवक को तस्वीर खींचते हुए पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा – रिपोर्ट शुभम शर्मा

संदिग्ध युवक को तस्वीर खींचते हुए पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रद होने के बीच रविवार दोपहर को उस समय खलबली मच गई, जब रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक तस्वीर खींचते हुए मिला। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसके फोन में अन्य स्टेशनों की तस्वीरें भी थीं। एसपी सिटी भी स्टेशन आ गए। युवक से करीब तीन घंटे पूछताछ हुई। पुलिस के मुताबिक, युवक को तस्वीरें खींचने का शौक था। कोई संदिग्ध बात न लगने पर उसे छोड़ दिया गया। हालांकि बिना टिकट उसका चालान किया गया है। इगलास कस्बे का रहने वाला एक युवक रविवार को अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आया था। परीक्षा रद होने के बाद दोपहर करीब एक बजे युवक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। यहां टिकट काउंटर के आसपास मुसाफिरखाने में घूमने लगा। इसके बाद अपने मोबाइल फोन से तस्वीर खींचना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों को युवक की यह हरकत संदिग्ध लगी। जब काफी देर तक युवक बार-बार तस्वीरें खींचता रहा तो जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस युवक को थाने ले आई। यहां थाना प्रभारी सुबोध यादव ने उससे पूछताछ की। युवक का मोबाइल फोन देखा गया तो उसमें कई अन्य स्टेशनों की भी तस्वीरें मौजूद थीं। इनमें राजस्थान के धौलपुर, दतिया, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद व आसपास के जिले शामिल थे। इससे पुलिस का माथा सनक गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे फोटोग्राफी का शौक है, साथ ही वह आनलाइन काम करता है। उसे स्टेशनों की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर डालनी होती हैं। इसीलिए करीब छह माह से ऐसा कर रहा है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर आ गए। पूछताछ में कोई ऐसी बात सामने नहीं आई, जिससे वह संदिग्ध लगे। लेकिन, वह बिना टिकट के स्टेशन पर घूम रहा था। इसके लिए उसका चालान करके उसे जाने दिया। बीते दिनों मेरठ समेत कई स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे पुलिस सतर्क है। विशेष रूप से लोगों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में इस तरह से स्टेशन की तस्वीरें युवक के फोन में मिलने के बाद भी पुलिस का शक उसी दिशा में गहरा गया। पुलिस ने उसका वाट्सएप, कालिंग की भी जांच की। लेकिन, कोई संदिग्ध बात नहीं मिली। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों की भी गई थी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks