
जीएसटी स्लैब में बदलाव पर भड़के शहर के व्यापारी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ में जीएसटी के कई स्लैब में बदलाव होने पर व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र ने कपड़ा, जूते, सराफा व अन्य की जीएसटी दरों में इजाफा करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 21 दिसंबर को मेरठ में प्रांतीय सम्मेलन में व्यापारी रणनीति तय करेंगे। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में शनिवार को अचलताल पर बैठक हुई, जिसमें जीएसटी में किए गए बदलाव को लेकर व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने कहा कि कपड़े व फुटवियर पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई। एक जनवरी से नई दरें लागू हो जाएंगी। इससे मंहगाई बढ़ेगी और आम जनता पर भी असर पड़ेगा। महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि 21 दिसंबर को मेरठ में प्रांतीय सम्मेलन होगा, जिसमें जीएसटी की दरों में इजाफे को लेकर रणनीति तय की जाएगी। व्यापारी दिल्ली कूच करेंगे। जिलाध्यक्ष ई. रत्नाकर आर्य ने कहा कि महानगर एवं जिला के हर क्षेत्र से व्यापारियों को जोड़ा जा रहा है। अब व्यापार मंडल को हल्के में लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जाएगा।