
फर्रूखाबाद/कायमगंज-थाना-दिवस में कोतवाली प्रभारी ने जनता की समस्याओं को सुना, राजस्व अधिकारी भी रहे मौजूद।आज थाना-दिवस में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस बीच राजस्व अधिकारी मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। नगर से सटे गाँव पितौरा स्थित आदर्श इंटर कालेज का मामला प्रकाश में आया है प्रधानाचार्य अनिल गंगवार के अनुसार परीक्षा के समय नकल कर रहे छात्र अखिलेश पुत्र उजवीर सिंह को पकड़ कर अध्यापक द्वारा कार्यवाही की गयी, इस बीच वह अपने सहपाठियों के साथ आकर गालीगलौज कर धमकी देकर चला गया उसके पास नाजायज असलहा भी था।प्रधानाचार्य ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये शिकायती पत्र दिया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक वह सभी लोग भागकर जा चुके थे।कुल 9 शिकायती पत्र आये जिनमें 5 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक के अलावा सहायक राजस्व नूरहसन,उज्जवल गुप्ता, आदि अधिकारी मौजूद रहे।