हत्याकांड का खुलासा कर तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई कार बरामद – रिपोर्ट शुभम शर्मा

हत्याकांड का खुलासा कर तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई कार बरामद – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – छर्रा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरसा निवासी चालक 50 वर्षीय धीरी सिंह गांव के ही राय सिंह की ईको कार पर चालक था। गत 26 अक्टूबर को चालक धीरी सिंह कार बुकिंग कर सवारी लेकर अलीगढ़ गया था। जब धीरी सिंह रात्रि में लौट कर गांव नहीं आया। तो राय सिंह ने अगले दिन छर्रा कोतवाली में ईको गाड़ी सहित चालक धीरी सिंह के गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद 28 अक्टूबर को थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र में ग्राम सीसई के निकट हजारा नहर किनारे झाड़ियो में धीरी सिंह का शव मिला था। मृतक के पुत्र सोनू ने अज्ञात में छर्रा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा एसओजी, सर्वलन्स व स्थानीय पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं थी। गुरुवार रात्रि छर्रा पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम ने छर्रा क्षेत्र के गुप्ता मोड के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर चालक धीरी सिंह से लूटी गई इको कार बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया मृतक चालक धीरी सिंह बुकिंग पर कार को अलीगढ़ से जनपद संभल के गुन्नौर लेकर गया था। जहां से थाना गुन्नौर क्षेत्र के ग्राम घोसली रामसहाय निवासी अमीचंद उर्फ मूलचंद उर्फ अमित यादव, गांव दुबारी कलां निवासी राजू उर्फ राजकुमार एवं गांव घोसली निवासी जगपाल उर्फ कालू ने एक हजार रुपये किराये पर छर्रा के लिए कार को बुक किया और पाली मुकीमपुर क्षेत्र के ग्राम सीसई ओर प्यावली के बीच में चालक धीरे सिंह की गला दबाकर हत्या कर शव नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। छर्रा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक ने बताया सर्विलांस की मद्द से एसओजी प्रभारी निरीक्षक व छर्रा पुलिस ने अपना जाल बिछाया। जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्तों ने एक अन्य ईको गाड़ी के कागज लेकर नंबर प्लेट बदलवाई और कागजों के अनुसार ही नई गाड़ी का रंग करा दिया। जिससे कि गाड़ी चलाने में कोई परेशानी न हो। गुरुवार रात्रि को एक बार फिर यह लुटेरे छर्रा क्षेत्र में किसी गाड़ी को लुटने की फिराक में घूम रहे थे। समय रहते पुलिस टीम ने तीनों लुटेरों को धर दबोचा। विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks