
पालतू कुत्ते को छेड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी अशोक कुमार अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर से घेर पर जा रहा था इसी दौरान गांव के ही पड़ोसी दीपक ने पालतू कुत्ते को छेड़ दिया। इसी बात को लेकर अशोक और दीपक में विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें एक पक्ष के चार लोग और एक पक्ष से एक घायल हो गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। दोनों पक्ष से घायल खैर कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर पांचों घायलों को सीएचसी खैर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं घायलों में एक पक्ष से लक्ष्मी ,गुड्डा ,दीपक ,गायत्री व दूसरे पक्ष से एक अशोक पुत्र सोरन सिंह घायल है ।