
ईवीएम-वीवीपैट से सम्बन्धित प्रशिक्षण एवं जानकारी तहसील पर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 ईवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य समाप्त होने के उपरान्त प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए ईवीएम वेयर हाउस एवं जनपद की समस्त तहसील मुख्यालय पर ईवीएम-वीवीपैट के प्रशिक्षण एवं जानकारी 29 नवम्बर से निर्वाचन की घोषणा तक कार्यालय कार्यदिवस में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों एवं आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने तहसील पर जाकर ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण एवं जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर से 03 जनवरी तक मोबाइल वैन के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।