ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में बढ़ेंगी 33 प्रतिशत सीटें, विवि ने बनाई कमेटी – रिपोर्ट शुभम शर्मा

ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में बढ़ेंगी 33 प्रतिशत सीटें, विवि ने बनाई कमेटी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उन सैकड़ों छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जो कटऑफ लिस्ट में नाम न आने के चलते ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले से वंचित रह गए थे। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने महाविद्यालयों के भौतिक सत्यापनों की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अलीगढ़ के चार महाविद्यालयों की ओर से 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। इनमें धर्म समाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, टीकाराम कन्या महाविद्यालय और खैर के खुशीराम महाविद्यालय शामिल हैं। विवि कुलसचिव की ओर से दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह दोनों मिलकर महाविद्यालयों की भौतिक जांच करेंगे, जिसमें शिक्षकों की उपलब्धता, विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार महाविद्यालयों की बिल्डिंग और संसाधन आदि बिंदु शामिल रहेंगे। इन बिंदुओं पर जांच कर टीम अपनी रिपोर्ट विवि को देगी। उसके बाद सीटों की संख्या में वृद्धि होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks