एटा जनपद के मारहरा के एम .जी.एच.एम इंटर कालेज एवं आर.ए.वी इंटर कालेज ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया गया।

एटा जनपद के कस्बा मारहरा में मंगलवार को कस्बा के दो सहायता प्राप्त इंटर कालेजों के छात्र.छात्राओं ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर मतदाता जागरूक नारों के साथ शत- प्रतिशत मतदान किए जाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। मारहरा के एम जी एच एम इंटर कॉलेज, एवं रानी अवन्ती बाई इंटर कॉलेज, के छात्र.छात्राओं ने मतदाता जागरूक रैली के आयोजन में सारे काम छोड दो मतदान जरूर करो आदि नारों की तक्ष्ती अपने अपने हाथो में लेकर कस्वा के मतदाताओं को जागरूक किया। रैली कस्बा के मिरहची अडडा से बडा बाजार, पिदौरा अडडा, हनुमान चौक, हैदरी चौक, अस्पताल चौराहा आदि से होती हुई नगर पालिका परिषद पर आकर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ एसडीएम सदर शिवकुमार ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान डायट प्राचार्य जितेन्द्र सिंह, प्राचार्य डा0 सुधीर गुप्ता, डा0 आर एस सागर,, रामनिवास प्रभाकर, मनोज, सादान, राधेश्याम, आदि दोनों कालेजों के शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।