
एटा – बागवाला पुलिस को मिली सफलता, थाना बागवाला पुलिस द्वारा 02 वारन्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री दयाशंकर सिंह के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा 1. राधेश्याम मिश्रा पुत्र चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्द्रभान मिश्रा 2. सुमन मिश्रा पत्नी राधेश्याम नि0 ग्राम खडौआ थाना बागवाला एटा वाद संख्या 551/15 धारा 498ए भादवि व ¾ दहेज अधि0 को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम पता
- राधेश्याम मिश्रा पुत्र चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्द्रभान मिश्रा
- सुमन मिश्रा पत्नी राधेश्याम नि0 ग्राम खडौआ थाना बागवाला एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 वीरपाल सिंह
2.उ0नि0 उमेशचन्द्र
3.का0 अनिकेत कुमार
4.का0 1372 आसमोहम्मद
5.महिला का0 256 सोना