बेरोजगारी,अशिक्षा एवं जनसंख्या-वृद्धि देश के सर्वांगीण विकास में बाधाएं- डी. पी. यादव
● दलितों,गरीब किसानों व वंचितों के हित में मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
● युवा नेता राजू आर्य के निज-निवास पर उमड़ा समर्थकों का हुजूम, हुआ भव्य स्वागत।

एटा/कासगंज- जैसे जैसे उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रदेश के दिग्गज नेता अपने अपने राजनैतिक समीकरणों को नया रूप देने में जुटे हुए हैं। बीते बुधवार लखनऊ से वापस आते हुए उत्तर-प्रदेश के बाहुबली नेता पूर्व विधायक/सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मा. डी. पी. यादव अपने अति-नजदीकी एवं विश्वास पात्र युवा नेता राजू आर्य के आवास पर विश्राम एवं जलपान ग्रहण करने के लिए अपने काफिले के साथ एटा में रुके, जिस दौरान डी. पी. यादव पत्रकारों से भी मुख़ातिब हुए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री जी ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश ही नही बल्कि समस्त देश के समक्ष दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं अशिक्षा एवं बेरोजगारी। इन चुनौतियों से लड़ने के लिए वह व्यक्तिगत तौर पर जमीनी स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। साथ ही अपने वक्तव्य में जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि उपरोक्त दोनों समस्याओं को बढ़ाने का एक मुख्य कारक है, जिसके लिए देश की केंद्र सरकारों एवं सभी प्रदेश सरकारों को इसका उपाय जल्द से जल्द निकालना चाहिए। इन बाधाओं को दूर करके ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है। पत्रकारों द्वारा किये गए सवाल, कि क्या कोई पार्टी आपसे आने वाले चुनाव में शामिल होने हेतु संपर्क कर रही है? के जवाब में मंत्री जी ने कहा कि एक नही कई पार्टियाँ हमें अपने साथ आने के लुभावने प्रस्ताव पेश कर रही हैं किंतु हमारा मुद्दा जनकल्याण को लेकर है गरीबों, शोषितों एवं किसानों को लेकर है। जिस पार्टी की विचारधारा हमारे इन मुद्दों पर मेल खायेगी तो बिना किसी पद और प्रतिष्ठा की चिंता किये हम इन्ही आधारभूत शर्तों के साथ किसी भी पार्टी के साथ जाने पर राष्ट्रीय परिवर्तन दल की बैठक कर फैसला करेंगे। मंत्री जी ने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन किसानों, शोषितों, वंचितों एवं दलितों की सेवा-हितों व संघर्षों को साधने में लगा दिया और आजीवन मेरा यह संघर्ष जारी रहेगा।
बताते चलें कि लखनऊ से वापसी के वक़्त मा.डी. पी.यादव का काफिला एटा के युवा नेता व मंत्री जी के अति-नजदीकी राजू आर्य के आवास पर रुका जहां राजू आर्य ने अपने कई समर्थकों व स्थानीय नेताओं के साथ मा.डी. पी. यादव का जोरदार स्वागत कर आवभगत की। काफी लंबे अरसे बाद जनपद आगमन की खबर मिलते ही मा. मंत्री जी के समर्थकों का उत्साह से भरा हुजूम राजू आर्य के आवास पर उमड़ पड़ा। एटा में राजू आर्य के आवास पर कुछ समय विश्राम एवं जलपान ग्रहण करने के पश्चात मा.डी. पी.यादव का काफिला अपने बिसौली(बदायूं) स्थित शुगर फैक्ट्री की तरफ रवाना हुआ। उनके प्रस्थान के पश्चात भी समर्थकों की भीड़ आर्य निवास पर जमा होती रही।
युवा नेता राजू आर्य के आवास पर प्रमुख रूप से विधायक मारहरा श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी तथा सदस्य जिला पंचायत ग्रीष यादव,प्रधान सतेन्द्र यादव, प्रसपा नेता नीरज यादव, शिवा यादव, विनोद यादव, स्कूल संचालक बबलू यादव, अजीत यादव,अजय राजोलिया, कुलदीप कुमार, धनंजय यादव, शिवम यादव, मनोज कुमार, हरीश कुमार, नैतिक कुमार, शिलेंद्र कुमार, सतेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अजीत यादव, दीपक सिसोदिया, आशीष सिसोदिया, संदीप यादव, संजय यादव, निमेश यादव, प्रीतोष यादव, नीरज यादव, शिवसिंह यादव, सचिन यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।