
युवक के जालसाजों ने उड़ाए पैसे, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोफा निवासी जितेंद्र ने खैर कोतवाली में बुधवार की दोपहर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह सुबह गोमत चोराहे पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया था, मैं एटीएम से पैसे निकाल रहा था इसी दौरान घर से फोन आ गया तो मेरा एटीएम कार्ड मशीन में ही रह गया तभी वहां पहले से मौजूद दो लड़कों ने मेरा एटीएम बदल लिया। मुझे इस बात का तब पता चला जब मैं एटीएम से बाहर आ गया और कुछ देर बाद मेरे मोबाइल में ₹16500 रुपए कटने का मैसेज आया । पीड़ित ने जालसाजी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित युवक की तैयारी के आधार पर एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।