
नल से पानी भरने गई किशोरी से युवक ने की छेड़छाड़ – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गभाना थाना क्षेत्र के गांव में नल पर पानी भरने गई किशोरी से गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाने पर आरोपी युवक मारपीट कर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आरोपी पक्ष के लोग फैसले का दबाब बना रहे हैं। आज बुधवार को पीड़िता ने एसपी क्राइम से शिकायत की है। एसपी काइम को दिए गए प्रार्थना पत्र में एक गांव निवासी किशोरी ने कहा है कि बीते गुरुवार को वह नल पर पानी भरने गई थी। तभी मोहल्ले का ही एक युवक आ गया। आरोपी युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर परिजन आ गए। परिजनों को आता देख आरोपी युवक मारपीट कर धक्का देते हुए भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ भूपेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि अब आरोपी पक्ष के लोग मुकदमे में फैसले का दबाब बना रहे हैं। इस संबंध में एसपी क्राइम रजनी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।