मिशन मोहनपुर – समाजसेवियों ने किया आंदोलन का समर्थन।
ब्लॉक घोषित होने तक जारी रहेगा सत्याग्रह।
नगर पंचायत करेगी भूमि की व्यवस्था।

कासगंज का 24 नवंबर। जनपद कासगंज के सबसे पुरानी नगर पंचायत का मोहनपुर को ब्लॉक बनाए जाने की मांग को लेकर आयोजित हो रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में आज समाजसेवियों ने मोहनपुर के रामलीला मैदान पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। श्री कृष्ण भारतीय समिति के अध्यक्ष मेधा व्रत शास्त्री एवं स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के अध्यक्ष अमित स्वरूप सक्सेना ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिशन मोहनपुर का समर्थन किया और धरने पर बैठे।
अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में उपस्थित आंदोलनकारियों के बीच विचार व्यक्त करते हुए मिशन मोहनपुर अभियान के संयोजक, सामाजिक कार्यकर्ता
डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी ने अपना समर्थन दिया l स्वामी विवेकानंद सेवा समिति और श्रीकृष्ण समिति के पदाधिकारियों ने मोहनपुर को ब्लॉक बनाए जाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मोहनपुर को बनाया जाना अत्यावश्यक है और मोहनपुर विकासखंड बनाए जाने के सभी मानक पूरे कर चुका है l प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने भी इसकी सिफारिश कर दी है राज्य सरकार को चाहिए तो शीघ्र अति शीघ्र मोहनपुर को ब्लॉक घोषित करें।
मिशन मोहनपुर अभियान के संचालक मंडल के सदस्य सुबोध पंडित और आदर्श गुप्ता ने कहा कि आज क्षेत्र का नौजवान युवा छात्र और महिलाएं इस आंदोलन से जुड़ चुकी है और वह चाहती हैं कि मोहनपुर को विकासखंड बनाया जाए l उन्होंने कहा कि हमारा प प्रयास है कि हम विकासखंड की लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें ब्लॉक के रूप में सरकार स्वीकार नहीं लेती।
पूर्व प्रधान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मोहनपुर की लड़ाई अब गांव गांव चुकी है और गांव गांव से तमाम संख्या में छात्र किसान नौजवान इकट्ठे हो रहे हैं आइए चुनाव का भी समय है राज्य सरकार को चाहिए कि जनता की नब्ज टटोली और मोहनपुर की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार करें l
इस अवसर पर किसान नेता भगवान सिंह राघव प्रवेश मिश्रा मुन्ना लाल यादव दिनेश शर्मा गिलौला दिनेश शर्मा मोहनपुर राजेश गुप्ता संतोष पांडे सुभाष चंद्र शर्मा चंद्र भान मिश्रा राजा लाल शर्मा प्रमोद शर्मा विवेक मिश्रा उमाशंकर शर्मा रमाशंकर शर्मा संजय शर्मा राजू सक्सेना सुभाष शाक्य इसरार अहमद सहित बड़ी संख्या में कस्बा के नागरिक उपस्थित थे।