
टीकाकरण को शत-प्रतिशत कराने उतरे डीएम, सीडीओ और सीएमओ- रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन की टीम भी धरातल पर उतर आई है। सीडीओ अंकित कुमार खंडेलवाल ने सीएमओ के साथ शहर शहरी अर्बन पीएचसी बन्ना देवी एवं महफूजनगर सहित आधा दर्जन से अधिक सेशन साइट का निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने को कर्मचारियों को उत्सहित किया।सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने कोरोना से बचाव को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के कोटेदारों को निर्देशित किया है कि वह सभी कार्डधारकों जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, उन्हें तत्काल नजदीकी सीएचसी केंद्र व उपकेंद्रों पर जाकर वैक्सीन लगवाएं। 45 वर्ष से अधिक उम्र के कार्डधारक वैक्सीन लगवाते है, तो उन्हें सरकारी दुकान से राशन मिलने में तवज्जो मिलेगा। सीएमओ ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है। एक दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन में जनपद अलीगढ़ शनिवार को पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। इसी तरह हमें टीकाकरण पर अधिक से अधिक कार्य करके जनपद को प्रदेश में पहले स्थान पर रखना होगा। सीएमओ ने कहा कोरोना का कहर अभी टला नहीं है, कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के अभियान को समझ जाएं। सीएमओ ने आशा कार्यकर्ता को घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर जागरूक करें।