अनुपस्थित बीएलओ का वेतन काटने के निर्देश – रिपोर्ट शुभम शर्मा

अनुपस्थित बीएलओ का वेतन काटने के निर्देश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गभाना में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विशेष बूथ दिवस पर बीएलओ ने अपने-अपने बूथों पर बैठकर लोगों को मतदाताओं के नाम जोड़ने को फार्म भरवाए। इस दौरान एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने विधानसभा के बरौली, सौंगरा, टमकौली समेत विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। एडीएम को सौंगरा में बूथ संख्या 152, 153 व 154 पर केवल 11 नए मतदाता जोड़ने के फार्म मिले। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए तीनों बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जबकि टमकौली, श्यामपुर, मोरहना में बीएलओ के देरी से पहुंचने पर ईमानदारी से कार्य करने की हिदायत दी। एसडीएम भावना विमल ने कोमला-कंदौली बीधानगर, जगतपुर, पला सल्लू, अमृतपुर, ओगीपुर, दौरऊ-चांदपुर समेत विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया, जहां ओगीपुर में बूथ संख्या 20 पर बीएलओ अल्पी बिना अनुपस्थित थी। एसडीएम ने सहायक अध्यापिका का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। नायब तहसीलदार संदीप चौधरी ने दो दर्जन से अधिक बूथों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कम मतदाता वाले बूथों वाले बीएलओ को ग्राम प्रधान, राशन डीलर, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं से सहयोग से अधिक से अधिक नए मतदाता जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने क्षेत्र के गांव परतापुर, सौंगरा, हुर्सेना समेत करीब आधा दर्जन राशन की दुकानों का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने राशन के रखरखाव, स्टाक रजिस्टर का मिलान, ई-पाश मशीन को चेक किया। कुछ राशन डीलरों के रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर रजिस्टर पूर्ण करने, कार्ड धारकों को मतदाता सूची में नाम बढ़वाने तथा कोरोना रोधी टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक शिवकुमार त्यागी को नियमित रूप से राशन की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks