जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

जनपद अलीगढ़, मै आज दिनांक 21.11.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य का विवरण
1- ऑपरेशन प्रहार, के तहत थाना गोधा पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त को जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाने पर किया गिरफ्तार,भेजा जेल
2- यातायात जागरूकता माह, के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय निवासियों एवं सड़क के किनारे स्थित होटल ढाबों के मालिकों एवं आमजन को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बिन्दुओं,के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियम के पम्फलेट वितरित कर यातायात नियमों,सकेंतो का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया
3- ऑपरेशन प्रहार के तहत अलीगढ़ पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्त किए गए गिरफ्तार
4- क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री शिव प्रताप सिंह, द्वारा थाना अतरौली पर अर्दली रुम कर लम्बित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित विवेचकों को निर्देशित किया गया
5- प्रतिसार निरीक्षक श्री हरेन्द्र पाल सिंह,के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में परेड़ ग्राउण्ड, पुलिस ऑफिस,मीटिंग हॉल, बैरिक, क्वार्टर गार्द,आर्मरी आदि की साफ-सफाई की गई।
6- ऑपरेशन प्रहार* के तहत थाना टप्पल पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
7- ऑपरेशन आवारा के तहत अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में 62 व्यक्तियों के खिलाफ की विधिक कार्यवाही।
8- ऑपरेशन प्रहार* के तहत अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में 29 वांछित/वारंटी अभियुक्त किये गिरफ्तार।
9- ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 275 वाहनों का ई-चालान,चालान कर 42,000, रूपये शमन शुल्क वसूला गया ,ऑपरेशन तिकड़ी के तहत-42, ऑपरेशन नकेल* के तहत रेड लाइट का उल्लघंन करने वाले के विरूद्ध चालान- 157, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने पर-29 चालान, बिना हेलमेट के कारण कुल 141 वाहनों के चालान, फॉल्टी नं प्लेट के कुल 13 वाहनों के चालान।
- अलीगढ़ पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया विशेष चेंकिग व पैदल गश्त अभियान ।
- अग्निशमन केन्द्रों पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन केन्द्र परिसर,कार्यालयों की साफ-सफाई की गई । तथा अग्निशमन उपकरणों की साफ-सफाई एवं मेंटीनेंस कर अग्निशमन वाहनों में रखा गया, जिससे अग्नि,रेस्क्यू दुर्घटना के समय त्वरित गति से कार्यवाही सम्पादित की जा सके,