पटियाली नगर पंचायत को मिला स्वच्छ सिटी अवार्ड,एक लाख से कम आबादी वाले निकायों में पटियाली देश में अव्वल

कडगंज।पटियाली नगर पंचायत को मिला स्वच्छ सिटी अवार्ड,एक लाख से कम आबादी वाले निकायों में पटियाली देश में अव्वल
राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ सिटी अवार्ड व गांधी जी की प्रतिमा देकर किया सम्मनित

नगर आगमन पर चेयरमैन शशि मिश्रा का किया स्वागत

पटियाली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में 2020/21 में

कासगंज जनपद की पटियाली नगर पंचायत ने बाजी मार ली है। एक लाख से कम आबादी वाले निकायों में पटियाली नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पहली रेंक प्राप्त की है। जिसको लेकर नगर की चेयरपर्सन श्रीमती डॉ. शशि मिश्रा एवं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी को राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ सिटी अवार्ड एवं गांधी जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
रविवार प्रातः 11बजे दिल्ली से सम्मान पत्र व प्रतिमा लेकर चेयरमैन डॉ. शशि मिश्रा नगर में आगमन हुआ, जहां उनके स्वागत में पलकें बिछाएं सैकड़ो की संख्या में नगर वासियों ने बेंड बाजों के साथ फूलमाला पहनाकर व आतिशबाजी चलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं नगर की जनता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
चेयरपर्सन डॉ. शशि मिश्रा ने इस मुकाम और पुरस्कार का श्रेय नगर जनता और अपने सफाई कर्मियों को दिया।

इस अवसर पर- हाजी साबिर अली, हाजी यूनुस अली, हाजी जलालुद्दीन मंसूरी, गुलजार अली, शिशुपाल सिंह राठौर, सत्यराम शर्मा, मुस्ताक अली सभासद, महेश चंद्र पाण्डेय, शान मुहम्मद मंसूरी, यामीन कुरैशी, असलम राइन, अनूप उपाध्याय, कुक्कू पहलवान, पप्पू बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि, भूरे, संतोष, रिजवाना बेगम, नौसे कुरैशी, बाहिद अंसारी, गब्बर अली, राकेश चतुर्वेदी, विनोद पाण्डेय, अजय पाण्डेय, विनोद शाक्य, गुड्डू शारिक, सतेन्द्र पाण्डेय, शरद कान्त मिश्र ‘लंकेश’, मुकेश पाण्डेय, भारती गौतम, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks