एटा

एटा जनपद में सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाला Real हीरो रविंद्र कुमार का इलाज के अभाव में मौत,
डेंगू से बीमार रविंद्र कुमार को बेहतर इलाज ना मिलने से हुई मौत, जुगेन्द्र और रविन्द्र दोनों सगे भाई हजारा नहर की पटरी पर करते थे Bike पंचर जोड़ने का काम,नहर में आत्म हत्या करने वाले सैकड़ो लोगो की दोनों भाई बचा चुके है जान,
जिले के किसी भी प्रतिनिधि विधायक या सांसद और जिला प्रशासन ने नही की कोई मदद,
मृतक रविन्द्र के परिजनों का आरोप, प्रशाशन और जनप्रतिनिधियों से इलाज के लिए राहत राशि की,की थी मांग,
जिले में 300 से ज्यादा लोगो की जान बचा चुका है ये जल तैराक रविंद्र कुमार,आज खुद इलाज के अभाव में अपनी ज़िंदगी की जंग हार गया,
दूसरों की जान बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगाने वाला तैराक रविंद्र आज सही से इलाज ना मिलने के चलते ज़िंदगी की जंग हार गया,
तैराक रविन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके है सम्मानित,
मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल सहित 1 दर्जन से ज्यादा जिले के डीएम और एसएसपी 300 से ज्यादा लोगों की जान बचाने वाला मसीहा का खिताब देकर कर चुके है सम्मानित,अभी तक जिला प्रशाशन ने नही की कोई आर्थिक मदद,
डेंगू से ग्रसित था रविंद्र कुमार, आज आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत,परिजनों का आरोप यदि प्रशाशन और जनप्रतिनिधि उसकी बात सुन लेते तो आज उसकी मौत नही होती,
अब देखने की बात होगी कि किया एटा जिला प्रशाशन और जिले के जनप्रतिनिधि उसके अंतिम संस्कार में पहुँचकर उसके परिवार को कोई राहत राशि देता है कि नही।