
बेटी को विदा करने से पहले ही मां विदा हो गयी, मातम में बदली खुशियां – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अतरौली में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। कुछ घंटे बाद आने वाली बरात को लेकर खुशी में परिवार सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ रही थी, घर में रिश्तेदारों की भीड़ आना शुरू भी हो चुकी थी। ढोलक की थाप पर महिलाएं जमकर नाच रही थी। उसी दौरान अचानक मां की हृदय गति रुक गई, जिससे माहौल में सन्नाटा छा गया। परिजन मां को कहीं ले जाते उससे पूर्व ही मां की मौत हो गई। अचानक आयी विपदा से हंसी खुशी वाले घर में मातम छा गया। गांव बिधीपुर निवासी शेर सिंह की पुत्री प्रवेश कुमारी के विवाह की रविवार को तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी। उसी दौरान प्रवेश की मां प्रेमवती देवी (54) की अचानक हृदय गति रुक गई, जिससे घर में मातम छा गया। परिजन महिलाओं को उपचार के लिए कहीं ले जाते, उससे पूर्व ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से हंसी खुशी वाले घर में मातम छा गया। वही बेटी के विवाह के लिए की जा रही तैयारी आदि को भी वही रोक दिया गया। जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी वहां से मां की अर्थी उठ गई।