
स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाता सूची का त्रुटिविहीन एवं पारदर्शी होना आवश्यक:डीएम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां प्राप्त कीं। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने छर्रा विधान सभा में भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति एवं कार्यशैली को परखा। जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अंकित होना चाहिए। पात्र मतदाता मत प्रयोग से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्पष्ट मंशा है कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची त्रुटिविहीन एवं पारदर्शी हो। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। डीएम ने छर्रा विधान सभा के ठाकुर हुकुम सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर, प्राथमिक विद्यालय बौनेर, प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में स्थापित स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के इपिक रेशियो एवं जेंडर रेश्यो के अनुसार अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल से बीएलओ घर-घर जाकर दावे आपत्तियां प्राप्त करें। डीएम ने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं ताकि विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।