रेन बसेरा/ शेल्टर होम की आवश्यक व्यवस्था के लिए प्रशासन गंभीर – रिपोर्ट शुभम शर्मा

रेन बसेरा/ शेल्टर होम की आवश्यक व्यवस्था के लिए प्रशासन गंभीर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने ठण्ड एवं शीतलहरी में असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के बचाव के लिए रैन बसेरा, सेल्टर होम्स स्थस्पित करने एवं अलाव जलाये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ठंड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के लिए शासन द्वारा कड़े निर्देश दिये गये है। जनपद अलीगढ में नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के द्वारा रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। शासन द्वारा विभिन्न स्थलों पर समस्त व्यवस्थायें पूर्ण करने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में निर्देशों के अन्तर्गत रैन बसेरों एवं अलाव जलाये जाने के चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाये जाने की समय – समय पर जॉच एवं निरीक्षण किया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा है कि कोई भी सार्वजनिक स्थान जैसे सडक, पटरी अस्पताल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक बाजार इत्यादि में कोई भी असहाय एवं गरीब व्यक्ति खुले में न लेटे। यदि कोई व्यक्ति खुले में लेटे पाया जाता है तो उसको रैनबसेरा में पहुंचा दिया जाय ।उन्होंने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित ज़िम्मेदार अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जाय । नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय से अपेक्षा की जाती है कि शासन के निर्देशानुसार अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित रैन बसेरों / अलाव का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण आख्यायें निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन विलम्बत 02 दिवस के अन्तराल पर मय फोटोग्राफ आपदा कार्यालय व्हाटसएप नम्बर 7906856081 पर उपलब्ध कराये।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks