
पांच ग्राम पंचायतों को मिलेगा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरूस्कार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरूस्कार मिलेगा। इसके लिए जवां की रामनगर, लोधा की खेड़िया हैबत खां, टप्पल की मालव, धनीपुर की कौछोड़ व गंगीरी की भौनई का चयन किया गया है। कोरोना काल में जिले की इन पंचायतों को बेहतर विकास कार्यों को चयन का आधार बनाया गया है।प्रदेश सरकार ने बेहतर काम करने वाली ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित कर रखी है। इसका मकसद ग्राम पंचायतों को बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है। पिछले दिनों इस पुरस्कार के लिए बेहतर काम करने वाली पंचायतों के आवेदन मांगे गए थे। जिले भर की कुल 867 पंचायतों में से 57 ने आनलाइन आवेदन किया था। इनमें से कुल जिला स्तरीय कमेटी से 28 पंचायतों का स्थलीय सर्वे कराया गया। इसमें बेहतर काम वाले पांच गांव मानकों पर खरे उतरे। जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के आधार पर अब डीएम सेल्वा कुमारी जे पांच गांव के नाम पंचायती राज विभाग के निदेशालय में भेज दिए हैं। अब राज्य स्तरीय कमेटी इन पंचायतों के चयन पर अंतिम मुहर लगाएगी।