
कांग्रेसियों ने किसानो की जीत पर राहगीरों को मिठाई बांटकर व नारेबाजी की जय जवान जय किसान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ -आज यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल के नेतृत्व में आईटीआई रोड पर किसानों और कांग्रेस की जीत पर राहगीरों को मिठाई बांटकर व नारेबाजी की जय जवान जय किसान और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने कहा कि काला कानून वापस लेने के लिए किसानों और कांग्रेस पार्टी का संघर्ष रंग लाया है भाजपा सरकार का अहंकार चकनाचूर हुआ है देश के अन्नदाता की जीत हुई है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी,साजिद बेग,हासिम खान,रसीद कुरैसई,विशाल गौतम,सनी प्रजापति,अविनाश,केशव देव,मोहन बघेल ,मनोज शर्मा,रवेंद्र पाल, आदि।