
कोटेदार से कोविड प्रमाण-पत्र देखकर ही देंगे राशन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – यदि आप कोटेदार से सरकारी राशन लेते हैं और अब तक आपने कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिये टीकारण नहीं कराया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। अब राशन लेने से पहले कोटेदार अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य हित में टीकाकरण प्रमाण पत्र देखेंगे। भारतीय परम्परा में ग्राहक को दुकानदार अपना देवता समझता है। ऐसे में अपने देवता रूपी ग्राहक के स्वास्थ्य की चिन्ता अब कोटेदार करेंगे और कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये उनसे कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र देखकर ही राशन देंगें। यदि ग्राहक ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये कोरोना का टीका नहीं लगवाया है और आप राशन लेने कोटेदार के यहॉ पहुॅच रहे हैं तो ग्राहक द्वारा टीकाकरण से संबंध में उचित एवं संतोषजनक लिखित जवाब देना होगा। इसके उपरांत ही कोटेदार आपको राशन उपलब्ध करायेंगे।