
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौमुहां के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया, जहां से डाक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक बहन की शादी का कार्ड देने के लिए गांव मोहसिनाबाद में अपनी बुआ के यहां आए थे। जानकारी के अनुसार गांव वाजिदपुर गढ़िया निवासी राजेश कुमार पुत्र लाखन सिंह शुक्रवार को अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहसिनाबाद निवासी अपनी बुआ किरन देवी को अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए बाइक से दोस्त प्रदीप कुमार(28) पुत्र राजवीर सिंह के साथ आया था। बुआ को कार्ड देने के बाद दोनों युवक बाइक के द्वारा हाथरस लौट रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक प्रदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए युवक को उपचार के लिए अतरौली सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई