
विवाहिता ने छत से छलांग लगाकर की आत्महत्या – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सराय हकीम बांस वाली गली में घरेलू विवाद में विवाहिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।सराय हाकिम बांस वाली गली निवासी सौरभ का शुक्रवार प्रातः अपनी 23 वर्षीय पत्नी खुशबू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े से आक्रोशित खुशबू बच्चे के कपडे़ उतारने के बहाने से घर की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई और नीचे छलांग लगा दी। खुशबू की कुछ देर तड़फने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जनपद आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव रायबाँ निवासी मृतका के पिता व अन्य परिजन मौके पर आ गये मृतका के पिता बबलू ने जानकारी देते हुये बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को छत से फेंक कर हत्या ससुरालीजनों द्वारा की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं थाना बन्नादेवी इंस्पैक्टर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।