
पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक किया नमन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर उनको काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर रामघाट रोड स्थित होली चौक किशनपुर में हुए कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि इंदिरा जी अदम्य साहस व् दृढ़ निश्चय की धनी थीं जनता के हित में उन्होंने राजाओं का प्रवीपर्स खत्म करने और बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे फ़ैसले लिये थे जिसका भारी विरोध होने के बावजूद भी उनको उनके निश्चय से नहीं डिगा सका।उनके शासनकाल में पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश का उदय हुआ जोकि उनके कुशल नेतृत्व के फ़लस्वरूप संभव हो सका I