
शासन के निर्देश पर कोल्ड स्टोरेज का संचालन बंद, अब बाजार में पंजाब का आलू – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बीते दिनों बरसात के बाद आलू का भाव अधिकतम 2400 रूपए कुतंल तक पहुंच गया था। वर्तमान में बाजार में 1500 रूपए कुंतल का भाव चल रहा है। शासन के निर्देश पर कोल्ड स्टोरेज का संचालन जिले में बंद हो चुका है। अभी कोल्ड स्टोरेज में करीब 600 मीट्रिक टन आलू बचा हुआ है। वहीं पंजाब का आलू भी बाजार में आ चुका है। पूर्व में जो आशंका जताई जा रही थी कि आलू फिंकने की नौबत आएगी, वैसा नहीं हुआ है बल्कि किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है। जिला उद्यान अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2020-21 में जिले में साढ़े 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 8 लाख 27 हजार 894 मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ था। पहले नवंबर माह में निकासी तेज होने से दाम गिरने के आसार थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। वर्तमान में करीब 12 लाख पैकेट यानि 600 मीट्रिक टन आलू बचा हुआ है। इसमें से भी काफी मात्रा में आलू बीज के काम आ रहा है, शेष आलू बाजार में आएगा।