
एटा – जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि कतिपय जनपदों में, विभिन्न कारणों से, कतिपय लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण किया जाना अवशेष है। उक्त के दृष्टिगत जनहित में माह नवम्बर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि दिनांक 5 नवम्बर 2021 से दिनांक 15.11.2021 तक निर्धारित की गयी थी, अन्तिम तिथि में वृद्धि करते हुए दिनांक 17 नवम्बर 2021 तक कर दी गयी है। अर्थात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के वितरण चक्र में आधार प्रमाणीकरण द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न लाभार्थियों को दिनांक 17 नवम्बर 2021 तक वितरण किया जायेगा। उक्त वितरण चक्र के दौरान दिनांक 17 नवम्बर 2021 तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इस हेतु विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरित कर सकेंगे।