
एटा – थाना निधौली कलां को मिली सफलता, थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को 4400 रुपये एवं 52 ताश पत्तों सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर के नेतृत्व में थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान दलशाहपुर से जमालपुर मार्ग मे जौहरपुर तिराहे से 500 मी0 पहले पिपरमेन्ट प्लान्ट की पीछे से जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को 4400 रुपये व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु.अ.सं.- 223/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानस्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1.रिंकू सिंह पुत्र स्व0 सूरजपाल सिंह निवासी ग्राम पिलखरा थाना जलेसर एटा
2.हाकिम सिंह पुत्र कुँवरपाल सिंह निवासी पिलखरा थाना जलेसर एटा
3.लालू उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र वीरेश निवासी ग्राम खेडिया खाती थाना जलेसर एटा
4.रामवीर पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी ग्राम गुलावपुर थाना निधौली कलाँ एटा
बरामदगी-
- 4400 रुपये व 52 ताश पत्ता।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.व0उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव
- उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार
- है0का0 510 दीपेन्द्र सिंह
4.है0का0 373 राकेश कुमार
5.का0 818 रामेश्वर सिंह
6.का0 1444 राहुल