
नगर निगम ने शुरू किए वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय – रिपोर्ट शुभम
अलीगढ़ – प्रदूषण का स्तर मानक से अधिक है। इसकी वजह से सांस सहित अन्य तरह के रोगियों की परेशानी बढ़ गई है।इस पर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सुबह 10.30 से लेकर 12.30 बजे के बीच सड़कों पर पानी का छिड़काव एवं ऑटोमैटिक स्वीपिंग डस्ट वैक्युम मशीन से धूल हटाने के निर्देश दिए हैं।निर्माण कार्य वाले स्थल पर ग्रीन नेट लगाने के लिए कहा गया है।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने नगरीय क्षेत्र की समीक्षा की। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को सड़कों के डिवाइडर के किनारे की नियमित सफाई एवं धूल उठवाने, जलकल विभाग को सड़कों पर प्रात: 10.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं निर्माण विभाग को निर्माण कार्य से वायु प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखने के लिए कहा है। निर्माण स्थल को ग्रीन नेट से कवर्ड कराकर निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया है। ठेकेदारों, कार्यदायी संस्थाओं से तीन दिन के अंदर शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया है। वर्कशॉप विभाग को ऑटोमेटिक स्वीपिंग डस्ट वैक्युम क्लीनर से रोड स्वीपिंग कराने का निर्देश दिया गया है। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में लगे एनवायरमेंट सेंसर से प्रतिदिन/घंटे के आंकड़े लेना है, जिन क्षेत्रों में मानक से अधिक वायु प्रदूषण हो, वहां महाप्रबंधक जल पानी का छिड़काव कराएंगे।