
समापन हुआ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 14 नवंबर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का समापन न्यायालय परिसर में हुआ। जिसमें नालसा एवं सालसा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष बब्बू सारंग के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रभात फेरी का आयोजन किया।जिसमें परा विधिक स्वयंसेवक, विधि छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा प्रभात फेरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने पिछले डेढ़ महीने से चली आ रही डोर टू डोर चैंपियन के बारे में भी चर्चा करें उन्होंने बताया पर अधिक स्वयंसेवकों द्वारा जिले के अरे गांव में जाकर स्वयंसेवकों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से दी जा रही सेवाओं का प्रचार प्रसार भी किया तथा 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में भी जनमानस को अवगत कराया कि जनमानस अपने विवादों को निस्तारण भी लोक अदालत में आसानी से करा सकते है।