
ALIGARH –
#कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन, #बुलंदशहर के #अनूपशहर में हुआ जिसमें आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मा० #श्रीमती प्रियंका गाँधी जी पहुंची उनके इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अलीगढ़ से अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी #विवेक बंसल पूर्व विधायक, के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसजन भाग लेने अनूपशहर पहुंचे वहां उन्होंने #प्रियंका गाँधी जी से मुलाक़ात की और उनका उत्साहवर्धन किया I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में प्रदेश सचिव अलीगढ़ सह प्रभारी मुकेश धनगर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा० संतोष सिंह एड, महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष उज़ैर दिलशाद, विजय लक्ष्मी सिंह, रूही खान, सपना पासवान, नौशाद कुरैशी, शाहरुख़ खान, सुशील गुप्ता, आनंद बघेल, साबिर अहमद, सागर सिंह तौमर, जियाउद्दीन राही, दिनेश चन्द्र शर्मा, शाहिद खान, शकील खान, शरद बंसल, अमजद अली सिद्दीकी, शाहिद मलिक सभासद, राजू पासवान सभासद, ज़मीर अहमद, मोहम्मद अनवार, अनिल सिंह चौहान, जावेद ज़फ़र, मोहनलाल पप्पू, इमरान शरीफ़, खालिद हाशमी, सोमवीर सिंह, साजिद चौधरी, इमरान रफीक़, नादिर खान, आमिर मुन्तज़िर, नन्नू मलिक, शाहबाज़ जियाउद्दीन, आज़म कुरैशी, जमील खान, शफीक नूर, आदि थे I