एटा

जनपद एटा में आज दिनांक 14.11.2021को प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस /बाल दिवस पर वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस परिवार के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया व बालिका वर्ग में कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रथम अमोल द्वितीय अंशु तृतीय आरव में 100 मीटर दौड़ में प्रथम समीर द्वितीय शुभ तृतीय चिंटू उर्फ विक्रम व बालिकाओं द्वारा कुर्सी दौड़ में प्रथम करिश्मा द्वितीय साक्षी तृतीय अनुष्का ने सफलता प्राप्त की। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन व उत्साहवर्धन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राघवेंद्र सिंह राठौड़ व प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिंह व पुलिस वेलफेयर प्रभारी श्री वीरपाल सिंह जी ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।